Da-Bangg Tour with Salman Khan | जैकलीन-सोनाक्षी की दुश्मनी और सलमान
2019-09-20 0
सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड में लांच किया। मोटी-तगड़ी सोनाक्षी ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे हीरोइन बनेंगी। सलमान ने न केवल उनका वजन कम करवाया बल्कि 'दबंग' में मौका भी दिया। इसके बाद सलमान ने जैकलीन फर्नांडीज के करियर में दिलचस्पी ली।